(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीते एक सप्ताह से जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली की आँख मिचौली खेल से लोग परेशान हो चुके हैं। उमस भरी गर्मी में लगातार बिजली गुल होने से न सिर्फ बक्सर और डुमराँव के लोग प्रभावित है बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी बिजली विभाग के इस रवैये से त्रस्त हो कर ऊब चुके हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन हो या रात बिजली कभी भी देर तक नही टिक रही. बिजली की आवाजाही के कारण विधुत आधारित व्यवसायों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। लोगों के घरों में फ्रिज,कूलर,पंखे इत्यादि शोभा के वस्तु बन कर रह गए हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल करने पर भी किसी प्रकार का सन्तोषजनक जवाब नही मिल रहा। जिससे लापरवाह बिजली विभाग के रवैये से लोग परेशान और हैरान हो गए हैं। बहरहाल, देखने वाली बात है कि आखिर कब तक बिजली विभाग उपभोक्ताओं के साथ इस भीषण गर्मी में आँख मिचौली का खेल खेलते रहेगी?
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments