(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार को खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति का करंट लगने से जान चली गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गाँव का है। वही घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने मृतक के शव को बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया. वहीं जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां मुआवजे की राशि मिलते ही लोगों ने महज दस मिनट में जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक इजरी गांव का रहने वाला दुबरी साह बताया जाता है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुबरी साह बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहा था. इसी बीच खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था. काम करते करते वे बिजली की तार के चपेट में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गयी. किसी तरह स्थानीय लोगों ने दुबरी साह को तार से हटाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे और बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओं और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गयी. वहीं मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत परिजनों को बीडीओं ने बीस हजार रुपये का चेक दिया. मुआवजे की राशि मिलते ही आक्रोशित लोगों ने जाम हटा लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों की तरफ से बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments