Ad Code


पंचायतों में होगा परामर्श समिति का गठन,भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक ने सरकार के फैसले को बताया सही- correct





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में पंचायत चुनाव पर ग्रहण लग गया है. 15 जून तक वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है जिसको लेकर आज बिहार सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए एक पंचायत स्तर पर समिति बनाने का फैसला लिया है। जिसका नाम होगा "परामर्शदात्री समिति" जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी. ऐसे में चुनाव टलने के कारण पंचायतों का विकास कार्य अवरुद्ध न हो इसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. 

वही भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भवन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए इस फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जहा एक तरफ़ पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल विस्तार  की बात चल रही थी वही दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों को शक्ति देने की बात हो रही थी। इसी क्रम में सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए इस समिति का गठन करने का निर्णय लिया जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बिना टकराव के पंचायतों का विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu