(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार जदयू ट्रेड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के द्वारा संगठन विस्तार को लेकर बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई। जिसमें सूबे के कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को नई नई जिम्मेवारियां सौंपी गई है।
इस कड़ी में जदयू के युवानेता सिमरी प्रखंड के सिघनपुरा गाँव के निवासी राजेश कुमार ओझा को पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि राजेश को प्रदेश अध्यक्ष ने बक्सर जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। वही इस उपलब्धि पर उनको कई लोगों ने फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।
इस सम्बंध में राजेश ओझा से जब बातचीत किया गया तो उन्होंने जिला महासचिव बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने इसके लिए ट्रेड प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सहित सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। वही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पार्टी ने उन पर विश्वास कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसे निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे साथ ही पार्टी को बुथस्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
1 Comments
बहुत बहुत धन्यवाद, गुलशन जी
ReplyDelete