Ad Code


कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद के प्रति सक्रिय रहे रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी- shravan tiwari




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  वैसे तो वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई प्रभावित रहा बावजूद इसके समाज के कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए महामारी काल में डटे रहें। इसमें एक नाम है भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्रवण तिवारी का जिन्होंने कोविड काल के दौरान संक्रमण से प्रभावित लोगों तक हर सम्भव मदद पहुँचाने के लिए सक्रिय रहें।

वही जब श्रवण कुमार तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने अपने द्वारा किये गए कार्यो को बताया कि उनके द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति एवं रेड क्रॉस भवन में लगातार वैक्सीन लगाने  हेतु लोगों को जागरूक करने एवं रेड क्रॉस के द्वारा मास्क एवं साबुनदेकर लोगो को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाने का काम किया ;साथही ऑक्सीजन सिलेंडर बिना किसी सिक्योरिटी मनी के सैकड़ों मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर देने का काम काम किया ,साथ हीबहुत सारे लोगों को दवाई एवं मरीजों को उचित सलाह देने का काम किया गया सब्जी मंडी में लोगों को पूरी टीम के साथ जागरूकता कर मास्क वितरण भी किया गया और सैनिटाइजर की भी वितरण किया गया वही दूर जो यहां के रहने वाले प्रवासी हैं और जो देश मे उच्च पद पर है उनसे भी यहां की परिस्थिति को अवगत करा कर स्वास्थ संबंधित फ्लोमीटर एवं सैनिटाइजर मास्क  उपलब्ध जिला प्रशासन को मेरे द्वारा कराया गया । बहुत सारे ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ कर जागरूक किया कुछ ऐसे लोग जिनके परिजन यहाँ गाँव और घर में अकेले रहते हैं उनसे डोर टू डोर मुलाकात कर एवं उनकी वस्तुतः स्थिति का जायजा लेकर उनके परिजनों को बात करा घर लोगो घर की जरुरी आवशकता सामग्री पहुंचा उन्हें घर में रहने के  लिए आग्रह कीया, साथ ही समय-समय पर लोगों को जागरूक एवं सहयोग मेरे द्वारा किया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu