(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज दिनांक 24 मई 2021 को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के संभावित तृतीय लहर से बचाव हेतु बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में सिविल सर्जन बक्सर के साथ जिला के सरकारी एवं निजी शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिला में बच्चों की आबादी के अनुसार चिकित्सकीय सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह मशवरा किया गया। आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने के साथ दवाईयों का किट पर्याप्त संख्या में तैयार रखने का सुझाव दिया गया। गाँव स्तर तक इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने पर भी बल दिया गया। जिला के शिशुरोग विशेषज्ञों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का भी सुझाव प्राप्त हुआ ताकि किसी भी तरह की समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके। जिला पदाधिकारी महोदय ने बैठक में जानकारी दी कि जिला में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। बच्चों में सर्दी-खाँसी को हल्के में नहींं लेकर तत्काल चिकित्सक से दिखाने की सलाह व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिए अभिभावकगण को दी जाएगी। वर्तमान स्थिति पर जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि संक्रमण नियंत्रित है, एवं उस पर कड़ी निगरानी रखते हुए पंचायत स्तर पर टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। आने वाले समय में जिला की चिकित्सा व्यवस्था को पुरजोर ढंग से मजबूत कर लिया जाएगा ताकि किसी भी तरह के संक्रमण के लहर का मुकाबला मुस्तैदी से किया जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments