(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रेड क्रॉस भवन परिसर में चेयरमैन डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा सादे समारोह में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस के पदाधिकारियों के साथ साथ रेड क्रॉस बक्सर एवं डुमराव के प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, सचिव डॉ श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, रेड क्रॉस डुमराव के सचिव मोहन गुप्ता, प्रबंध समिति से हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुरेश संगम, हरिशंकर गुप्ता, धनंजय सिंह ,संजय सिंह राजनेता, प्रमोद अग्रवाल एवं राघवेंद्र सिंह उपस्थित थे।
वही झंडारोहण के पश्चात प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा अपने दिवंगत सदस्य राजेंद्र चौरसिया के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। इस बीच इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इमरजेंसी में कम से कम 10 सिलेंडर रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस के सदस्यों द्वारा रिजर्व रखा जाएगा ताकि आवश्यकता अनुसार समाज के उपयोग में उसे दिया जाएगा। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि रेडक्रॉस के माध्यम से माइकिंग के द्वारा गांव-गांव तक लोगों कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जाएगा ताकि इसके खतरे से लोगों को बचाया जा सकें। वही कोविड टीकाकरण को लेकर भी आम लोगों को जागरूक करने की बात कही गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments