(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस वक्त की एक बड़ी खबर औधोगिक थानाक्षेत्र के छोटकी सरिमपुर से आ रही है जहाँ एक युवक को धारदार हथियार से वार कर अपराधियों ने हत्या कर शव को फेक दिया है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और दारोगा रविकांत प्रसाद सदल बल के साथ मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गए।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नगर थानाक्षेत्र के मलाहचकिया मोहल्ला निवासी राकेश कुमार चौधरी के रूप में हुई हैं. जो कि आने ननिहाल अहिरौली आया हुआ था। इसी बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा आज उसकी हत्या कर शव को सोनार के बगीचा के पास फेक दिया गया था जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही उन्होंने कहा कि मृतक के सर में धारदार हथियार से जख्म के निशान दिख रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस घटना के कारण और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments