(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने में जनप्रतिनिधि भी तन,मन और धन से आगे आ रहे हैं। बता दें कि पंचायती राज विभाग के निर्देश पर सिमरी पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद कमलबास कुँवर 'व्यास' ने अपने निधि से जिले के विभिन्न अस्पतालों में तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने की अनुशंसा की है।
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए जिला परिषद के प्रतिनिधि बाली कुँवर ने बताया कि कोरोना आपदा में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की किल्लत को दूर करने के लिए उनके तरफ से जिला परिषद निधि से चार लाख रुपये का सहयोग जिला स्वास्थ्य समिति को किया गया है। उन्होंने बताया कि इस राशि से ब्रह्मपुर पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की आपूर्ति जल्द की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
1 Comments
कोरोना संक्रमण का प्रभाव ग्रामीण स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार भी इस बात को प्रचारित कर रही है। ऐसी स्थिति में जिलापार्षद महोदय द्वारा अपने क्षेत्र की बचाए जिले में अपने निधि का सदुपयोग करने के लिए अनुशंसा करना समझ से परे है।
ReplyDelete