(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव डीएसपी के.के सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। दरअसल, अनुमंडल क्षेत्र में कुछ अपराधियों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल बेचे जाने की गुप्त सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिली थी जिसके बाद उन्होंने डुमराँव थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में डीआईयू के आलोक कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहें। पुलिस टीम ने रात में ही छापेमारी शुरू की। इस दौरान डुमराँव के चर्चित आशीष हत्याकांड का कुख्यात अपराधी अमर यादव को लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। वही इसके निशानदेही पर दीपक तिवारी नाम के एक बदमाश को पकड़ा गया जिसके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद किए गए।
वही दोनो ने पूछताछ में पुलिस को अपने चार अन्य साथियों के भी नाम बताएं है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने जब्त किए गए बाइकों के बारे में खुलासा किया है कि सपेलेंडर प्रो बाइक नावानगर से चोरी की गई थी जबकि पैसन प्रो कृष्णाब्रह्म से तो वही एच एफ डीलक्स डुमराँव से और सपेलेंडर प्लस पीरो से लूटी गई थी। बता दें कि पूछताछ के दौरान कई कांडो के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments