Ad Code


कोरोना कहर का दिखा असर,निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव को किया स्थगित- Bihar Panchayat election


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- देश भर में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है. जिसके कारण सभी व्यवस्था चरमरा गई है। इस बीच एक बड़ी खबर बिहार पंचायत चुनाव को लेकर सामने आ रही है। जहाँ कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. इलेक्शन कमीशन की ओर से एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही चुनाव आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है।


वही इस सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने जारी किए गए अधिसूचना में बताया है कि कोरोना का कहर के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गई हैं वही निर्वाचन कार्यालय में भी कई कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्ही सबो कारणों के वजह से कुछ दिनों के लिए पंचायत चुनाव को टाला गया हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu