File photo
बक्सर । इस वक्त की एक बड़ी खबर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ एक युवक की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ पुलिस की टीम पहुँच चुकी है. इस सम्बंध में डुमराँव डीएसपी अफाक अख़्तर अंसारी ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी घटनास्थल पर पहुँच रहा हूँ. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 23 वर्षीय लल्लू यादव,पिता- नन्दजी यादव के रूप में हुई है. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट पंचायत अंतर्गत बाबू डेरा गाँव की है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक ऑटो चालक था वही बीती शाम गाँव के बाधार में जब वह खेत का पटवन कर रहा था तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है. ग्रामीणों की माने तो मृतक लल्लू यादव के पेट में गोली मारी गई है जबकि , ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने हत्या की पुष्टि तो की लेकिन, कहा कि एफएसएल की टीम बुलाई गई है जाँच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि हत्या गोली मारने से हुई है या किसी और वजह से, फिलहाल घटनास्थल पर परिजनों की चीख पुकार मची हुई है ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पुलिस की टीम भी विधि व्यवस्था को संभालने के लिए मुस्तैद है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments