बक्सर । सामाजिक समरसता मंच, बक्सर नगर के तत्वावधान में सोमवार को नगर के पी.पी. रोड स्थित शिव शक्ति मैरेज हॉल में चौरसिया समाज के कुलगुरु महर्षि चौऋषि जी महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का संयोजन नगर के सामाजिक समरसता प्रमुख बद्री चौधरी के नेतृत्व में किया गया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों व वक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन और महर्षि चौऋषि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही, जिसमें चौरसिया समाज के बंधुओं की विशेष उपस्थिति और सक्रियता देखने को मिली।
मुख्य अतिथि रामसकल राम ने अपने संबोधन में समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि सभी समाज आपसी भेदभाव भूलकर एक हों।
दक्षिण बिहार प्रांत के कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमें अपनी जाति व कुल पर गर्व होना चाहिए, परंतु यह बोध भी रहना चाहिए कि हम सभी भारत माता की संतान और हिन्दू समाज का अभिन्न हिस्सा हैं।
मुख्य वक्ता एवं दक्षिण बिहार प्रांत के सह सामाजिक समरसता प्रमुख देवेंद्र जी ने वर्ण व्यवस्था को संतुलित सामाजिक ढांचा बताते हुए कहा कि जैसे शरीर के हर अंग का महत्व है, वैसे ही समाज में सभी कार्य बराबरी के हैं। कर्म ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, नागेंद्र प्रसाद, पिंटू चौरसिया सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments