Ad Code


शहीदी दिवस पर BLOOD संस्था द्वारा 16 रक्त वीरों ने किया रक्तदान



नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर रक्तवीरों को प्रभु श्रीराम का चित्र स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित 

बक्सर । ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) द्वारा गुरुवार को 94 वां शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर (NIFFA) संवेदना -2 राष्ट्रव्यापी रक्तदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुबह 10:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय रेडक्रॉस बक्सर चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, उप चेयरमैन  सौरभ तिवारी, सचिव  श्रवण तिवारी, बिहार प्रतिनिधि सचिन कुमार,  कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अवधेश, कार्यकारिणी सदस्य सुमित मानसिंका मौजूद रहे।



रक्तदान शिविर में 02 रक्तवीरांगनाओ जानवी सिंह और रश्मि कुमारी सहित कुल 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिसमे अखिलेश  राय, रकेश कुमार,  सागर वर्मा, सौरभ टिबरेवाल, प्रभात कुमार,  सौरभ तिवारी, सचिन राय, प्रमोद कुमार सिंह,  राकेश सिंह, अखिलेश राय, मुकेश कुमार, राकेश, अरविन्द तिवारी, सुनील वर्मा ने रक्तदान किया। BLOOD के कुमार गौरव ने बताया की हमारे संस्था द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है तथा "शुभारंभ-नई सोच, नई परंपरा " में हमलोग सभी शुभ अवसरों में नया खून, नई सोच के साथ हम लोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है। जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंक में पूरा किया जा सके।


रक्तदान शिविर में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम का चित्र स्मृति चिन्ह इंद्रलोक वाणी के सौजन्य से प्रदान कर और BLOOD के द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में BLOOD के कोऑर्डिनेटर सचिव प्रविव रंजन, प्रियेश, प्रभा रंजन, प्रिंस कुमार, सदर हॉस्पिटल के डॉ वी.के सिंह, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार, इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र पी पी रोड का विशेष योगदान रहा।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu