Ad Code


सस्ता किराया के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रत्येक दिन गाँव-गाँव से खुल रही बीएसटी की दर्जनों बसें,बुकिंग के लिए इस नम्बर को डायल कर रहे श्रद्धालु, ट्रेनों की भीड़ से लोगों को मिल रही राहत



बक्सर । कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए बीएसटी बस सर्विस ने बक्सर और उसके आसपास के क्षेत्रों से विशेष बस सेवा शुरू की है. कम किराया के साथ प्रत्येक दिन जिले के गाँव गाँव से बीएसटी की दर्जनों बसे खुल रही है. यात्रा की बुकिंग और अन्य जानकारियों के लिए यात्री बीएसटी बस सर्विस के प्रबंधक हर्ष रंजन सिंह से संपर्क कर सकते हैं. उनका मोबाइल नंबर 9576284888 है. उन्होंने बताया कि फिलहाल महाकुंभ स्नान के लिए विशेष ऑफर दिया जा रहा है जिसमे बुकिंग के साथ किराया में भारी छूट दी जा रही है. 


यह बस सेवा विभिन्न रूट्स से होकर प्रयागराज, अयोध्या और काशी विश्वनाथ तक चल रही है. साथ ही, व्यक्तिगत यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए भी लग्जरी कारों का भी प्रबंध किया जा रहा है. बीएसटी बस सर्विस ने बक्सर, ब्रह्मपुर, डुमरांव, कोरानसराय, सिमरी,चौसा, सरेंजा, राजपुर और कोचस,धनसोई, नावानगर, कृष्णाब्रह्म, चक्की,बगेन,सोनवर्षा जैसे स्थानों से बसें हर दिन खुल रही है मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में होने वाली भयंकर भीड़ से बचते हुए अब तक कई हजार श्रद्धालु बीएसटी बस सेवा का लाभ उठाकर महाकुंभ स्नान कर चुके है. 


बीएसटी बस सर्विस की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्नान और धार्मिक यात्रा को सरल और आरामदायक बनाने का प्रयास है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें, क्योंकि माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में स्नान के लिए यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu