Ad Code


शाही अंदाज में सम्पन्न हुआ होटल "द ईस्टर्न ग्रेस" का उद्धघाटन समारोह,दिनभर लगा रहा V.I.P लोगों का जमावड़ा, विदेशी नृत्यांगनाओं ने अतिथियों का किया मनोरंजन-buxar-bihar


रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । मंगलवार को बड़े ही धूम धाम से शाही अंदाज में गोलंबर स्थित द ईस्टर्न ग्रेस होटल का भव्य उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ. बता दें कि पूर्व उर्जा मंत्री आरके सिंह, मंत्री नीरज बबलू, पूर्व सांसद रामा सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सासंद सुशील सिंह, विधायक विश्वनाथ राम, पूर्व विधायक दिलमणी देवी, बीजेपी नेता प्रदीप राय, युवराज चन्द्रविजय सिंह के साथ होटल मालिक हेमंत सिंह और उनके बड़े भाई अरुण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर द ईस्टर्न ग्रेस होटल का शुभारंभ किया.





समारोह के दौरान मंत्री जमा खान, एमएलसी राधाचरण सेठ, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, यूपी के मिर्जापुर के बीजेपी एमएलसी विनीत सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,हावड़ा के बड़ा बाजार के वार्ड काउंसलर संतोष पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल सिंह, छोटे सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, डॉ श्रवण तिवारी, संजय पढ़ें सिंह राजनेता, बबलू सिंह (आरा ग्रांड) के अलावा बिहार के साथ यूपी के दर्जनों मंत्री, एमएलसी और विधायक के साथ वरीय अफसर पहुंचे.

पूर्वांचल व शाहाबाद के लोगों के साथ ही पूरे बिहार के लिए गौरव द ईस्टर्न ग्रेस होटल को उद्घाटन के मौके पर रंगबिरंगी रौशनी और फूलों से आर्कषक ढंग से सजाया गया था. होटल मालिक हेमंत सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस होटल में स्वादिष्ट भोजन और नाश्ते के लिए खूबसूतर रेस्टोरेंट भी है.



शादी-ब्याह के लिए बिहार यूपी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें अब पटना और वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा. वही होटल के उदघाटन समारोह को लेकर दिनभर शहर में VIP लोगों का जमावड़ा लगा रहा. जिसके चलते पुलिस की नींद उड़ी रही. वही प्रीतिभोज के बाद विदेशी नृत्यांगनाओं ने अतिथियों का मनोरंजन किया. बताया जा रहा है कि बक्सर में पहला यह मौका रहा जहाँ होटल के उदघाटन समारोह में विदेशी नर्तकी प्रस्तुति के लिए बुलाई गई थी.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu