Ad Code


हैवानियत की हद को किया पार,सर पर कुदाल से वार कर चचेरे भाई की निर्मम हत्या- buxar-bihar



बक्सर । मंगलवार को जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधास गांव में हैवानियत की हद उस वक्त पार हो गई जब नाली के विवाद में चचेरे भाई ने ही कुदाल से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। इससे पहले स्वजन उसे बुरी तरह जख्मी हालत में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इटाढ़ी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया गया है। हत्या के आरोपित संदीप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित के पिता पृथ्वीराज सिंह सेवानिवृत्त फौजी हैं।


आरोप है कि लोधास निवासी संदीप सिंह अपने चाचा बनारसी सिंह के घर की दीवार काटकर नाली का पाइप लगवा रहा था। यह देख उसके चचेरे भाई पिंटू सिंह (28) ने ऐसा करने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया। संदीप ने हाथ में रखी कुदाल से पिंटू के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं पर गिर गया। इसके बाद भी उसने उसके चेहरे पर कुदाल से वार कर दिया।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu