बक्सर । जनता से वादा खिलाफी को लेकर राजपुर विधायक विश्वनाथ राम के विरोध में मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार आक्रोश मार्च व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में 15 सितंबर यानी रविवार को एक बार फिर से विधायक के खिलाफ कनझरुआ पंचायत के निरंजनपुर में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस सम्बंध में मुखिया इंदल सिंह ने कहा कि डुमराँव अनुमंडल के 6 पंचायत राजपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है वही इन सभी पंचायतों में आजतक विधायक मद से कोई भी विकास कार्य नही हुआ है.
उन्होंने बताया कि चुनाव के दरम्यान विधायक विश्वनाथ राम ने इस क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जितने के बाद इलाके में विकास की गति तेज हो जाएगी. लेकिन, जमीनी हकीकत यह है कि अटाव,मठिला सहित कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है. इसके लिए कई बार विधायक से मांग भी किया गया लेकिन, उन्होंने कोई संज्ञान नही लिया. नतीजन ,विधायक के उदासीन रवैया एवं लापरवाही के खिलाफ आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में ग्रामीणों ने अपनी आवाज और मांग को पूरा करवाने के लिए आंदोलन की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यदि विधायक जनता से किये हुए वादा को पूरा नही करते हैं तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments