Ad Code


अगले कुछ सालों में शक्तिपीठ में तब्दील हो जाएगा कोपवा धाम,लगातार 30 वीं अमावस्या पर सम्पन्न हुआ महासप्तशती का पाठ- buxar-dumraon-bihar


बक्सर । डुमराँव प्रखंड क्षेत्र के कोपवां गाँव स्थित मां काली मंदिर में 30 वीं अमावस्या तिथि को लेकर महा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया. पाठ से पहले मंदिर के माता को व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया.

ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महा सप्तशती का पाठ हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है. 


मंदिर को सिद्धि पीठ बनाना है, इसी क्रम में मंदिर को सिद्धपीठ बनाने के लिए बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम द्वारा 30 वीं अमावस्या की पूजा-अर्चना धूमधाम से किया गया. पाठ की समाप्ति के बाद अहले मंगलवार को सुबह में हवन किया गया. हवन समाप्ति के ब बाद लोगो के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया. माता की दिव्य साधना पूरी रात चली, जहां अंत में हजारों लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया. 



कार्यक्रम में शिरकत करने व माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे कोरान सराय थानाध्यक्ष संजय कुमार, मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय सहित आगत सभी अतिथियों का स्वागत माता की चुनरी देकर कमिटी द्वारा किया गया. मौके पर अमिताभ कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, नीतू सिंह, डॉ नेहा सिंह, अरुण सिंह पहलवान, एमवीआई विनोद कुमार सिंह, दिव्यांश कुमार, रामेश्वर सिंह, सनमून सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह, रामजी सिंह, पप्पू सिंह, अरुण, राहुल सिंह, लुलु सिंह, मुन्ना सिंह, भोला सिंह, अभिषेक सिंह सहित भोजपुर, रोहतास, कैमूर सहित आस- पास के दर्जनों गांवों के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu