बक्सर । जिले के सोनवर्षा ओपी के मणिया और सारा में आंधी-पानी में आम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर दो बच्चों व एक युवक की मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
मृतकों की पहचान सारा गांव निवासी मिथिलेश साह के पुत्र प्रिंस कुमार (12 वर्ष) और धर्म देव राम के पुत्र अंगद कुमार (19 वर्ष) तथा मणिया गांव अपनी ननिहाल आए अमेहता निवासी संतोष यादव के पुत्र अंकित कुमार उम्र (09 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा। इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में वज्रपात से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, वहीं दो बच्चे झुलस गए हैं।
युवक और दोनों बच्चे आंधी- पानी के दौरान अलग-अलग बगीचे में आम चुनने गए थे। इसी बीच मणिया में एक जगह तथा सारा में दो जगह वज्रपात हो गया। मणिया में अंकित की मौत हो गई, साथ रही उसकी ममेरी बहन प्रियंका कुमारी झुलस गई। सारा में प्रिंस के साथ आम चुनने गया बबलू चौबे का छह वर्षीय पुत्र विकास कुमार झुलस गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments