Ad Code


दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, तोड़ा घेराबंदी पुलिस ने किया प्राथमिकी दर्ज- Itadhi-buxar-area


बक्सर । इटाढी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा में दबंगों द्वारा घेराबंदी को तोड़ जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बक्सर के स्टेशन रोड निवासी दीपक वर्मा द्वारा 15 कट्ठा जमीन सिमरी थाना क्षेत्र के दुरासन गांव निवासी मनिराज चौधरी और देवराज चौधरी से 19 दिसंबर 2022 में इटाढी प्रखंड के बनियापतपुर मौजा थाना संख्या 234 के चक संख्या 34 चक खेसरा 32 में कबाला लिया था। इस दौरान दीपक वर्मा ने साढ़े सात कट्ठा जमीन प्रशांत मिश्रा पिता नरेंद्र मिश्रा साकिन बक्सर को कबाला कर दिया। 



जिसकी अंचलाधिकारी इटाढी ने सरकारी मापी कराया गया बाद में दबंगो ने जमीन पर विवाद पैदा करने पर थाना प्रभारी इटाढ़ी को लिखित दिया कि सक्षम न्यायलय के बिना कोई आदेश मिले उक्त जमीन पर रोक रोट नही करेंगे लेकिन दो दिन बाद ही उक्त जमीन पर स्थानीय कुकुढ़ा निवासी दिनेश चौधरी पिता शिवशंकर चौधरी, अशोक चौधरी पिता बालचू चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी पिता स्व. रामनगीना चौधरी, बबलू चौधरी पिता स्व. ईश्वर दयाल चौधरी, वीरेंद्र कुमार चौधरी पिता रासबिहारी चौधरी द्वारा  जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उक्त जमीन पर की गई पाइलिंग घेराबंदी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में इटाढी थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि जमीनी विवाद का आवेदन आया है जिसमें  कांड सं 86/24 प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu