बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा के अरक मे बक्सर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसका संचालन ब्रह्मपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय ततवा ने किया। विगत दिनो वैशाली के पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के साथ चककी के पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता सोनु सिंह ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सोनु सिंह को स्वागत करते हुए अंगवसत्र व फुल माला से स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा की पूर्व सांसद रामा सिंह के लोजपा मे आने से बिहार मे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। पूर्व जिला पार्षद सोनु सिंह जमीन से जुड़े व्यक्ति है लोजपा मे आने से बक्सर लोजपा का संगठन को मजबूती मिलेगी।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की बक्सर लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार आदरणीय मिथलेश तिवारी की जीत सुनिश्चित हेतु बक्सर लोजपा रामविलास के एक एक बुथ कमिटी के पदाधिकारी जी जान से लगे है । बक्सर लोजपा रामविलास का पूर्ण विश्वास है की मिथिलेश तिवारी जी बक्सर लोकसभा से चार लाख वोटो से जितेगे। महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
इस अवसर पर ओम जी मिश्रा, मनोज सिंह, ठाकुर भानुशंकर सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिनु सिंह, रमाशंकर पांडेय, मुन्ना पांडेय, शिव जी सिंह, वकील पासवान, मिथिलेश पासवान, मगन राय, कृष्णा रजक, रामाशीष पासवान आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments