Ad Code


बक्सर को सुखी और संपन्न बनाने में कोई कसर नही छोडूंगा : अनिल चौधरी- anil-kumar-choudhary



बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी ने कहा की साधारण चोर आपकी घड़ी, चैन, मोबाइल या पैसे चुराएगा लेकिन राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुराएगा। इसलिए ऐसे राजनीतिक चोर से बचना बहुत जरूरी है। आपका बेटा, आपका भाई आपके भविष्य को लेकर चिंतित है। अपने भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए अपने बेटे को इस बार जिताकर सेवा का मौका दें। मैं विश्वास दिलाता हूं की बक्सर को सुखी और संपन्न बनाने में कोई कसर नही छोडूंगा। उक्त बातें अनिल चौधरी ने सोमवार को इटाढी और डुमरांव में जनसंपर्क के दौरान युवाओं से जनसंवाद कर कहा। उन्होंने बड़कागांव, तुरॉव, अतिमि, भटौली, रुपसागर समेत लगभग दर्जनों गांव में जनसंवाद किया।



अनिल चौधरी ने कहा की हम पिछड़ा जाती में जन्म ले लिए, क्या यह हमारा गुनाह है? बक्सर के मान और सम्मान के लिए जान की बाजी तक लगाना परे तो पीछे नही हटेंगे। इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं की आपका अपना कौन है और कौन हो सकता है यह समझने की जरूरत है। युवाओं में जो तड़प है उसको बहुजन समाज पार्टी दूर कर सकता है, आपका भाई, आपका बेटा अनिल दूर कर सकता है। इसलिए इस बार एक एक वोट हांथी को दीजिए, मुझे पूरा भरोसा है की आप जो वोट रूपी आशीर्वाद देंगे इस से हमारे समाज को एक नया रास्ता मिलेगा, एक नई रौशनी मिलेगी।



मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, अमर आजाद, राजा यादव, कमलेश राव (युवा जिला अध्यक्ष), जय नारायण राम(जिला प्रभारी), शिवबहादुर पटेल, पप्पू पटेल, अजय राम (अध्यक्ष, बक्सर विधानसभा), चकवर्ती चौधरी, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, सोनू पटेल, लालजी राम, सरोज साधु समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu