Ad Code


अगलगी में किसान के खिलहान में रखे सैकड़ों बोझे जल कर खाक- buxar-simri-nagpura


बक्सर । सिमरी अंचल के नगपुरा गांव में खलिहान में लगी आग से गेहूं के सैकड़ों बोझा जलकर राख हो गया। अगलगी की यह घटना बलिहार पंचायत के नगपुरा गाँव निवासी शिवजी खरवार के खलिहान में हुई। बताया जाता है कि खलिहान के ऊपर से न तो बिजली के तार गुजरे है नाही किसी ने आग लगते देखा है फिर भी किसान का तीन बीघा खेत का गेहूं फसल जलकर राख हो गया। इस घटना में लगभग चार सौ गेहूं का बोझा जल गया। 




आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाए, तब तक सैकड़ों गेहूं का बोझा जलकर नष्ट हो गया। किसानों ने पूरे मामले की जानकारी सिमरी अंचल कार्यालय को देकर मुआवजे की मांग की है। बताया जाता है कि इस अगलगी से गरीब किसानों की मुश्किल बढ़ गई है।














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu