Ad Code


सामान लदा पिकअप हाइवे पर पलटा, चालक की बच गई जान- buxar-patna-forlane



बक्सर। बक्सर-पटना फोरलेन पर मंगलवार को अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एनएच पर तेज रफ्तार फिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया. जिससे एक बडी दुर्घटना टल गया है. दुर्घटना ठीक आबादी से बाहर निकलकर हुई है. दुर्घटना एनएच के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मोड से पास हुई है. जिसपर कार्टन में लदा डिबाबंद गुलाब जामुन का पैकेट चारों ओर गढ्ढे में फैल गया. घटना के बाद तेज आवाज के कारण आस-पास के लोग पहुंच गये. जहां गाडी से चालक व सह चालक को बाहर निकाला गया. 




जिसमें चालक को मामूली चोट आई है. वहीं आनन-फानन में बिखरे डिबाबंद गुलाब जामुन के कार्टन को इकठ्ठा किया गया. जिसके बाद त्वरित गति से वाहन टांगने वाला मशीन के सहारे उसे टांगकर बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार पिकअप उत्तर प्रदेश से गुलाब जामुन मिठाई लेकर भोजपुर जा रहा था. इसी दौरान बक्सर पटना एनएच सड़क पर कतकौली मोड़ से आगे सरस्वती विद्या मंदिर के माेड़ के पास अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद खाई में पलट गई.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu