Ad Code


सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पाण्डेय ने महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन एवं चूल्हा का किया वितरण- buxar-town-chinimil

 

बक्सर । शहर के चीनीमिल मोहल्ला स्थित योगेंद्र नाथ इण्डेन गैस एजेंसी में महिलाओं के सम्मान के लिए उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे लाभार्थियों के बीच लाइफ कोच और सोशल एक्टिविस्ट सह ध्यान योग गुरु वर्षा पाण्डेय ने कनेक्शन का वितरण किया और महिलाओं को सशक्त होने का संदेश दिया.


वही अपने सम्बोधन में वर्षा पाण्डेय ने कहा एक समय था की हमारी महिलाएं गैस नहीं रहने पर धुँआ में खाना बनाने के लिए विवश थी लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के महत्वआकांक्षी योजना उज्जवला के तहत करोड़ों परिवारों को धुँआ से मुक्ति मिली है. इस कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र नाथ इण्डेन गैस एजेंसी के द्वारा बक्सर के 51 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया. वही वर्षा पान्डेय ने एजेंसी के प्रोपराइटर मृत्युंजय तिवारी को साधुवाद जो बक्सर के हजारों परिवारों को इस योजना से जोड़ने का सफल प्रयास कर रहे है.


















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu