Ad Code


एक दिवसीय फुटबॉल मैच में बारे की टीम दो गोल से विजेता-football-match-up-bihar


बक्सर । सदर प्रखंड के दल सागर खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन  मरहूम महमूद आलम के याद में कराया गया. इस मैच को यूपी बनाम बिहार के बीच खेला गया. जिस के मुख्य अतिथि बिहार के मशहूर डॉक्टर निदेशक साबित खिदमत फाउंडेशन और बिहार प्रदेश सचिव मानवधिकार एवम समाजिक न्याय डॉक्टर दिलशाद आलम थे.

विशिष्ट अतिथि में मशहूर शायर और बीजेपी अल्प संख्यक अध्यक्ष साबित रोहतासवी तथा काजीपुर के मुखिया इम्तियाज अंसारी, जयराम आदि मौजूद थे. 


वही अतिथियों ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया. मौके पर बारे की टीम दो गोल से जीत दर्ज की. दल सागर की टीम ने शानदार खेल का परिचय दिया. हजारो की संख्या में दर्शकों ने दोनों टीमों का मनोबल बढ़ाया. अपने वार्ता में मुख्य अतिथि ने फुटबॉल के लिए स्टेडियम बनाने की बात कही और उन्होंने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर उमरपुर के पूर्व मुखिया ललक राय, बुंदेला राम,जयराम सिंह,महताब अंसारी उपस्थित रहे. वही परवेज आलम ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया. मैच के आयोजनकर्ता परवेज आलम,ज्योति कुमार,सद्दाम हुसैन, सुकून सिंह रहे.





















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu