Ad Code


हीरे के गहनों पर ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में मिल रहा 25% का छूट,अवसर का उठा सकते है लाभ- buxar-tanishk-showroom

बक्सर । देश के विश्वनीय आभूषण ब्रांड तनिष्क का "फेस्टीव ऑफ डायमंड" सेल 11 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है. हीरों के आभूषण के नए डिजाइंस की सबसे विशाल श्रेणी का यह बेहतरीन सेल माना जा रहा है.


भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क के द्वारा हीरों के आभूषणों पर 25% तक का आकर्षक छूट अपने ग्राहकों के लिए ला रहा है. नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित तनिष्क शोरूम में पहुंचकर ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

स्टोर मैनेजर ने बताया कि अतुलनीय गुणवता ही वह खास बात है जो तनिष्क के हीरों के  आभूषणों को दूसरे से अलग, अनूठा बनाती है. तनिष्क अपने हीरों का सबसे अच्छा एक्सचेंज एवं रिटर्न देता है. तनिष्क का आभूषण तनिष्क के किसी भी स्टोर से खरीद कर भारत के किसी भी तनिष्क के स्टोर में बेस्ट वैल्यू में एक्सचेंज एवं सेल कर सकते है.



















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu