Ad Code


धूमधाम से विद्यार्थियों ने मनाई वीर बाल दिवस- students-thuesday-koransaray



बक्सर । मंगलवार को कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों ने वीर बाल दिवस को धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया. वही इस मौके पर शिक्षिका डॉ पम्मी राय ने विद्यार्थियों के बीच वीर बाल दिवस पर अपने सम्बोधन को रखा. उन्होंने भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प दोहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती. ये उस महान विरासत का पर्व है, जहां गुरु कहते थे- सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरै, कबहू ना छाडे खेत! इन सभी बातो से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर शिक्षकों में निलम कुमारी, विकास विकल,दीपेश कुमार एवं अखिलेश चौबे ने उन बीर बालकों के जीवन पर प्रकाश डाला. वही कार्यक्रम का समापन राकेश रोशन पाण्डेय ने किया. साथ ही उन्होंने इन वीर बालकों को त्याग, तपस्या की प्रतिमूर्ति बताया.













................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu