Ad Code


बक्सर के बाद डुमराँव में सक्रिय हुए भू-माफिया, चर्च के जमीन को बनाया निशाना- buxar-dumraon-district-church




बक्सर । जिला मुख्यालय के बाद अब डुमराँव में भी भूमाफियाओं का आतंक बढ़ते नजर आ रहा है. इसी कड़ी में एक ताजा मामला डुमराँव के बीचोबीच शहर से प्रकाश में आया है जहां चर्च के जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जे की बात कही जा रही है. वही डुमरांव बाउन चर्च की जमीन पर निर्माण करा कब्जा करने वालों के खिलाफ डुमराँव की जनता ने भी विरोध का बिगूल फूंक दिया है। जमीन हडपने वालों के खिलाफ लोगों ने विरोध जताया और आगे संघर्ष का निर्णय लिया। इस संबंध में नागरिकों ने डीएम और एसपी को आवेदन देकर चर्च की जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। डुमरांव शहर के मध्य ईश्वर सिंह की गली में बाउन मिशन चर्च की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में जमीन माफिया लगे हुए थे। ईश्वर सिंह गली निवासी केदार प्रसाद ने कहा कि जमीन पर एक तीन मंजिला मकान बना दिया गया है। उसके बचे हिस्से को हडपने के लिए तेजी से पक्का निर्माण कराया जा रहा है। वही नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद कमलेश प्रसाद ने कहा कि शहर के माफिया कीमती व विवादित जमीन पर कब्जा जमा रहे है। विरोध कर रहे नागरिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने इस पर कार्रवाई नहीं की,तो आंदोलन भी किया जाएगा। वही इस मामले में डुमराँव अंचलाधिकारी अंकिता सिंह ने कहा कि नागरिकों के आवेदन पर जांच किया जा रहा है। दुर्गापूजा बाद शनिवारी बैठक में दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu