Ad Code


चोरी गई अष्टधातु की चारो मूर्तियो को बक्सर पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर की बरामद,1 चोर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,हथियार भी बरामद




"शनिवार की रात्रि में 5 चोरो ने मंदिर से चुरा ली थी करोड़ो रूपये की अष्टधातु की 5 मूर्तियां ग्रामीणों ने घण्टो कर रखा था पटना बक्सर फोरलेन को जाम अंतराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियो की बताई जा रही थी करोड़ो रूपये कीमत, 7 साल पहले भी इन मूर्तियो की हुई थी चोरी, आरा जिला के कोइलवर से पुलिस ने किया था बरामद, फिर भोजपुर जिला से ही मूर्तियो को किया गया है बरामद मन्दिर की सुरक्षा में लगाया गया था बीएमपी के जवान, कुछ महीने पहले ही मंदिर से हटा दिया गया था सुरक्षा व्यवस्था"


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत बडका ढाकाइच गांव से करोड़ों रुपए की मन्दिर से चोरी गई अष्ट धातु की मूर्तियों को 12 घंटे के अंदर बक्सर पुलिस ने बरामद कर ली है । साथ ही एक चोर को भी गिरफ्तार करने मेंउय पुलिस को सफलता मिली है। जिसके बाद ग्रामीणों ने बक्सर पुलिस के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, थैंक्स बक्सर पुलिस





शनिवार की रात्रि में चोरो ने चोरी कर ली थी करोड़ो की मूर्ति:

 कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बडका ढाकाइच गांव के मन्दिर से देर रात चोरों ने  करोडो रुपये की अष्टधातु की चार मूर्तियों की चोरी कर ली थी। सुबह ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो मंदिर का दृश्य देखकर हैरान रह गए, मंदिर में  चोरी होने की घटना जंगल में आग की तरह आस-पास के गांव में फैल गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 84 को जाम कर दिया। डुमराव एएसपी श्रीराज के आश्वशन के बाद ग्रामीण शांत हुए थे।

क्या कहते है ग्रामीण:

मूर्ति मिलने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने बक्सर पुलिस के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि, 6- 7 साल पहले भी इस मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की 4 मूर्तियां राम -लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमानजी की मूर्तियो का  चोरी कर लिया था । जिसे पुलिस ने आरा जिला के कोइलवर से बरामद की थी। साथ ही मंदिर के सुरक्षा में बीएमपी के जवानों को लगाया गया था। लेकिन कुछ महीने पहले तत्कालीन एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हटा दिया गया। और चोरो ने उन्ही चार मूर्तियो की चोरी कर ली है। आज पुनः उन मूर्तियो की बरामदगी आरा जिला से ही हुआ है। बक्सर पुलिस की तत्परता से ही आज फिर भगवान की मूर्तियां सकुशल बरामद हो गई।

क्या कहते है अधिकारी:

वही मंदिर से करोड़ो रूपये की मूर्तियो की चोरी होने के बाद डुमराव अनुमंडल के एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में गठित टीम ने 12 घण्टे के अंदर उन मूर्तियो को बरामद कर ली है। साथ ही एक चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया को फोन से जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि इस घटना में कुल 5 चोर संलिप्त है। जिसमे से एक चोर की गिरफ्तारी हो गई है। सभी मूर्तियो को भी बरामद कर लिया गया है। अन्य चोरो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार चोर की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के टेनगरहा गाँव नया टोला निवासी दिल कुमार,पिता - राजमंगोल महतो के रूप में हुई। उसके पास से एक देशी कट्टा और केमिकल बरामद किया गया है।


गौरतलब है कि मंदिर में हुए चोरी के इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। जैसे ही लोगो को इस बात की सूचना मिली कि एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने मूर्तियो को बरामद कर लिया है। उसके बाद ग्रामीणों ने कहा थैंक्स बक्सर पुलिस




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu