Ad Code


टीकाकरण महोत्सव : अगले 10 दिनों तक जिले में महाअभियान के तहत दिया जाएगा कोविड का टीका




- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे जिले में व्यापक स्तर पर लोगों को किया जाएगा टीकाकृत
- प्रतिदिन अगल अलग सत्र स्थलों का संचालन कर लोगों को दी जाएगी टीके की सभी डोज

(बक्सर):- सूबे में  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में टीकाकरण का महामहोत्सव मनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर गुरुवार से आगामी 10 दिनों तक जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक दिन अलग अलग सत्र स्थलों का संचालन कर लोगों को कोविड टीके के सभी डोज देने का निर्णय लिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हालांकि, कोरोना टीके की दूसरी डोज से वंचित रहे लोगों और बूस्टर डोज अब तक नहीं लेने वालों को प्राथमिकता के आधार पर लक्षित किया जाएगा। लेकिन, 12 से 17 वर्ष तक के स्कूली बच्चों जिन्होंने टीका की  डोज नहीं ली  है, उनको भी टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों से संपर्क कर टीकाकरण के लिए एक टीम भेजी जाएगी। 
ड्यू लिस्ट के आधार पर सत्र स्थलों का किया जाएगा चयन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि जिले में अगले दस दिनों तक विभिन्न सत्र स्थलों का चयन किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में तैयार किए गए ड्यू लिस्ट के आधार पर सत्र स्थलों का चयन किया जाएगा। ताकि, जिन इलाकों में टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है, उन इलाकों के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जा सके। उन्होंने बताया कि गुरुवार से टीकाकरण का महाअभियान शुरू  होगा। जिसके तहत तैयारियां लगभग पूरी  हैं। साथ ही, सत्र स्थलों पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को उनके कार्यों के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। सभी चिह्नित स्थानों पर सुबह आठ बजे संबंधित टीकाकर्मी को पहुंचना है। उसके बाद आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से टीके की पहली, दूसरी या प्रीकॉशनरी डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए टीकाकृत किया जाएगा।
फ्रंट लाइन वर्कर लोगों को करेंगे  जागरूक :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, इस महाअभियान की सफलता के लिए वार्डस्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने  युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा- है  कि जिन्होंने अभी तक टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। साथ ही, टीका लगाने के बाद सुरक्षित रहने के लिए कोविड के सामान्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौष्टिक भोजन करें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu