(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू टीम के जवानों ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में इनके पास से एक लोडडे पिस्टल,मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही कानूनी कार्यवाही के लिए डीआईयू टीम ने दोनो युवकों को नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।
इस मामले में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक स्थानीय थानाक्षेत्र के गजाधरगंज मोहल्ला के रहनेवाले अभिषेक यादव और लालू यादव बताए जाते है। जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। हालांकि, समय रहते पुलिस ने दोनो को दबोच लिया और आर्म्स एक्ट में जेल भी भेज दिए गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments