(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत उंचाडिह गाँव स्थित नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 31अगस्त यानी कल मंगलवार को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक श्री कृष्ण जन्म महामहोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
जिसमें बक्सर के परम पूजनीय संत श्री मामा जी के परम शिष्य श्री राम चरित दास एवम उनके परिकरो द्वारा जन्म महोत्सव कथा एवम गायन कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर और भी कलाकारों द्वारा दिव्य प्रस्तुति होगी। वही भोजपुरी गायक दीपक पांडे,देवेंद्र राय,काली राय,त्रिलोकी राय,मानदेय शुक्ला और बालेश्वर दास जैसे कलाकार भी भजन प्रस्तुति करेंगे।
वही इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए गंगापुत्र श्री त्रिदंडी स्वामी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है इसको लेकर झांकी भी निकाली जानी है। इस दौरान बाल गोपाल पालकी में बैठकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। श्री स्वामी ने भक्तों से अपील की है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आएं और भगवान के दिव्य रूप का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
बता दें कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों में कृष्णानंद राय, विजय बहादुर राय, अरुण राय, अजय राय ,सनत कुमार राय, सुमंत पांडे, सुभाष पांडे ,सत्यनारायण राय, दिनेश राय, प्रेम प्रकाश राय, रजनीश राय, वीरेंद्र राय ,मार्कंडेय राय ,रोजगार सेवक, अभय लाल प्रधान,शिवानंद यादव, घरभरण वर्मा सहित कई स्थानीय लोग दिनरात लगे हुए हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments