Ad Code


मिशन आरोग्य रक्षक के तहत विद्यार्थी परिषद ने ऑक्सीमीटर से मापें लोगों के तापमान,गाँवो में चलाया जागरूकता अभियान- student parishad





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- भारत भक्ति सेवा पथ पर हम बढते ही जाएंगे मिशन आरोग्य रक्षक के तहत ABVP डुमरांव इकाई के द्वारा गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के महरौरा गांव एवं नया भोजपुर गांव में घर घर जाकर लोगों का ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल एवं तापमान का जांच किया एवं जागरुकता अभियान चलाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश द्वारा बिहार में लगातार एक हफ्ते 1 जून से 7 जून तक युद्ध स्तर पर चलने वाले मिशन आरोग्य रक्षक के तहत आज पहला दिन डुमरांव इकाई के द्वारा विभिन्न गावँ में  सैनिटाइजर,मास्क,थर्मल स्क्रीननिंग और ऑक्सिमिटर से ग्रामीणों की जांच की गई और कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें डुमरांव इकाई में 2 दल निकाला गया। एक प्रमुख नगर मंत्री शुभम सिन्हा के द्वारा चलाया गया। तथा दूसरा दल प्रमुख नगर सह मंत्री विष्णु शंकर सोनी के द्वारा चलाया गया। वही उपस्थित कार्यक्रम की दृष्टि से वीर  विश्वविद्यालय प्रमुख चुने गए विश्वविद्यालय प्रमुख संटू मित्रा ने कहा कि जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण लोगों के बीच के बीच जिस प्रकार से वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। तथा कोरोना संक्रमण ना होने का भी बातें बता रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान चलाया जा रहा हैै ताकी सभी लोग जागरूक किया जाए और वैक्सीन लेने के लिए लिए आग्रह किया जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित लक्ष्मण कुमार, राजेश कुमार, गोपाल कुमार,अतिश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu