Ad Code


भाजपा सांसद को बचाने व अपनी नकामी छुपाने के लिए हुई पप्पु यादव की गिरफ्तारी : शाहाबादी- Bihar politics




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस कोरोना काल में आम जनता जिस तरह से बेड, दवा, ईलाज के बिना मर रही हैं व सरकारी रणनीति फेल हैं उस स्थिति में आम लोगों के लिए फरिस्ता बनकर अपनी जान जोखिम में डाल आम जनता का लगातार सेवा कर रहे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव की सेवाभाव से सरकार की किरकिरी हुई और उन्होने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढी की एंबुलेस का पर्दाफास किया तब से सरकार के आंखों की किरकीरी बन चुके थे पप्पू यादव। इसलिए बदले की भावना से व भाजपा सांसद रूढी को बचाने के लिए भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार पप्पू यादव को गिरफ्तार की जो घोर निंदनीय हैं। उक्त बाते जनशक्ति संगठन के संयोजक सह अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने कही। उन्होने आगे कहा कि यह सिर्फ पप्पू यादव का गिरफ्तारी नहीं हैं बल्की लाखो गरीबों, असहायो,मरीजो व उनके परिजनों के मुह का निवाला छिनने का काम किया हैं नीतीश सरकार। पप्पू यादव पर जो आरोप लाकडाउन का उलंघन का आरोप लगाया गया हैं वह आरोप पप्पू यादव पर नहीं लगता क्योंकि इस लाकडाउन में इमरजेंसी सेवा शुरू हैं और पप्पू यादव जान बचाने राहत पहुचाने का ही काम कर रहे थे जो इमरजेंसी सेवा में ही आता हैं।
नीतीश सरकार बिहारीयों के सब्र की परिक्षा न लें व अविलंब पप्पू यादव को रिहा करें । वर्ना जनता रोड पर आ जायेगी व सरकार को उखाड फेकेगी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu