Ad Code


चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन घटित हुई हृदय विदारक घटना,दर्शन कर घर लौट रहे माँ-बेटे का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत- Road accident




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन यानी कि आज सुबह नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित हार्डवेयर दुकान के मालिक रामजी केशरी का परिवार उजड़ गया। बता दें कि नवरात्र के प्रथम दिन रामजी केशरी की पत्नी राखी देवी और पुत्र अमन राज केशरी बाइक से गहमर के माँ कामख्या का दर्शन करने गए थे। वही पूजा अर्चना कर घर लौटने के क्रम में इनकी बाइक रास्ते में एक भैंस से टक्करा गई जिसके बाद माँ-बेटे सड़क पर जोर से गिर पड़े। इस दौरान राखी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, स्थानीय लोगों की मदद से पुत्र अमन केशरी को अस्पताल ले जाया गया जहाँ गम्भीर चोटों के कारण उसने भी दम तोड़ दिया। वही इस हृदयविदारक घटना की खबर सुन कर पूरा जिला मर्माहत हैं। बताया जाता हैं कि मृतक अमन के द्वारा माँ कामख्या का दर्शन करने के उपरांत मंदिर से ही फेसबुक पर फ़ोटो अपलोड कर लोगों को चैत्र नवरात्र का शुभकामना दिया गया था। हालांकि, अमन यह नही जान रहा था कि उसका यह फेसबुक पोस्ट उसके जीवन का आखिरी पोस्ट हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu