Ad Code


बालू-गिट्टी लदे भारी वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़कें हो रही खराब,दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा, लोकमंच ने जिला प्रशासन से खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की उठाई मांग


बक्सर । सोमवार को लोक कल्याणकारी मंच (लोक मंच) के संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से ग्रामीण सड़कों पर बड़े बड़े वाहनों द्वारा अवैध ढंग से बालू एवं मालढुलाई करने पर यथाशीघ्र रोक लगाने की मांग की है।

सरकार का टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से और फर्जी कागजातों पर ट्रकों, बड़े बड़े ट्रेलरों चलाने वाले ड्राइवरों द्वारा अपनी चोरी छिपाने के उद्देश्य से खुलेआम पतली पतली और संकीर्ण ग्रामीण सड़कों का उपयोग किया जा रहा है ताकि प्रशासन का नजर ना पड़े। जिसके चलते आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती है और ग्रामीण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। 



इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कृष्णाब्रह्म- सरैया मार्ग भाया टुड़ीगंज मार्ग है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रकों का आवागमन होता है और लाखों का सरकारी टैक्स का गबन होता है साथ ही करोड़ों रुपए की लागत से बनी ग्रामीण सड़कें समय से बहुत पहले जीर्ण क्षीण हो जाती है यानी सरकार का करोड़ों रुपए बर्बाद हो जाता है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लोक कल्याणकारी मंच उर्फ लोक मंच के संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन यथाशीघ्र ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों द्वारा मालढुलाई पर रोक लगावें अन्यथा जिला प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा। डुमरांव के कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और कुशल व्यवहार वाले अनुमंडलाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप है।




लोक कल्याणकारी मंच के जिला संयोजक राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव ने कहा कि कुछ अवांछित तत्वों द्वारा बेवजह भोजपुर की घटना को तुल दिया जा रहा है। जिला प्रशासन का काम ही है गलत करने वाले को डांट डपट करना ताकि गलत करने वाले लोगों के बीच कानून के प्रति भय बना रहे। कुछ दलाल किस्म के भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों द्वारा बेबुनियाद छोटी छोटी बातों को तुल दिया जा रहा है।


लोक कल्याणकारी मंच उर्फ लोक मंच के जिला उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि लोग कानून से खिलवाड़ न करें नहीं तो वैसे लोगों का चेहरा बेनकाब कर दिया जाएगा। लोक कल्याणकारी मंच का पहला उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त कानून का राज स्थापित करवाना है। इसके लिए लोक मंच प्रखंड वार बैठक कर रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu