Ad Code


पुलिस की सक्रियता से अपराधकर्मियों में मची खलबली, आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार- police-team



बक्सर । डुमराँव पुलिस ने क्राइम कंट्रोल की दिशा में एक बार फिर से उपलब्धि हासिल की है। दरअसल,डुमरांव थाना क्षेत्र के राजगोला मंडी में दो माह पहले छह दुकानों का ताला तोडकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद थानाध्यक्ष शम्भूनाथ भगत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तकनीकी ढंग से अनुसंधान कर पूरे मामले का सफल उदभेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरे की तालाश में छापेमारी चल रही है।


पुलिस के अनुसार चोर गिरोह के सदस्यों ने राजगोला मंडी स्थित सुरेश कुमार जायसवाल, गोपी चौरसिया, बैजनाथ चौरसिया, बरमेश्वर साह और हनान सहित आधा दर्जन दुकानों का ताला तोडकर हजारों रुपयों की संपत्ति चुरा ली। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में गठित टीम ने वैज्ञानिक ढ़ंग से अनुसंधान शुरु किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गिरोह का सूत्र हाथ लगा। इस दौरान छापेमारी कर पुलिस ने डुमरांव के दक्षिण टोला निवासी देवमुनि राम के पुत्र चंदन कुमार राम और रजई मिश्र की गली निवासी नारायण यादव के पुत्र बाबुधन यादव को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार बक्सर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu