Ad Code


वाहन चेकिंग अभियान में चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया दूसरे राज्य का युवक,पुलिस ने भेजा जेल- town-police


बक्सर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माल गोदाम रोड की ओर पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक के पास से बरामद बाइक का सत्यापन करने पर पता चला कि बाइक यूपी के भांवरकोल से स्थानीय एक निवासी की चोरी की गई थी।


इस संबंध में जानकारी देते थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना शनिवार की रात दो बजे की है। नगर पुलिस द्वारा इटाढ़ी गुमटी के समीप मालगोदाम रोड में वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक को आते देख उसे राकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा। बल के जवानों ने खदेड़कर युवक को बाइक समेत पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान यूपी के भांवरकोल निवासी अजय कुमार के रूप में की गई। गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि कागज घर पर है।


मामला संदेहास्पद पाते हुए गाड़ी को जब्त कर युवक को हिरासत में लेते हुए घर से कागजात मंगाने को कहा गया। दूसरे दिन भी कागजात मांगने पर आनाकानी करने पर जब्त गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच में पता चला कि वह यूपी के भांवरकोल निवासी किसी रामभजन सिंह के नाम से निबंधित है। भांवरकोल थाना से संपर्क करने पर पता चला कि बक्सर पुलिस द्वारा बरामद बाइक कुछ दिन पूर्व वहां से चोरी हुई थी। बाइक के साथ पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली। बाइक चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu