Ad Code


एचएमपीवी वायरस के बढ़ रहे खतरे के बीच अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, छह माह से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट- buxar-bihar



बक्सर । अभी देश में एचएमपीवी के वायरस ने दस्तक देना शुरु कर दिया है। आबादी के जीवन बचाने के लिए डुमरांव के अनुमंडल अस्पताल में तैयारी चल रही है।लेकिन इस तैयारियों में ऑक्सीजन प्लांट के कारण बाधाएं आने लगी है। तकनीकी कारणों से अनुमंडल अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पिछले छह माह से बंद पडा हुआ है। लेकिन अभी तक कंपनी के कर्मी और  विभाग के वरीय अधिकारियों ने सुध नहीं लिया है।


कोरोना काल में टूटती सांसों को ऑक्सीजन के माध्यम से नया जीवन मिल रहा था।कोरोना पीडितों की संख्या इतनी अधिक थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर भी कम पड रहा था।ऑक्सीजन के लिए लोग मारे-मारे फिर रहे थे। आगे किसी भी संक्रमण के दौरान कोई परेशानी या बाधा उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए अनुमंडल अस्पताल के उतरी भाग में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। हैदराबाद की मेघना कंस्ट्रक्शन ने पिछले 20 सितंबर 2021 प्लांट को चालू कर दिया था। प्लांट के माध्यम से अस्पताल के  कुल 75 बेड तक पाइप से  ऑक्सीजन की सप्लाई करने की व्यवस्था है।उस वक्त भी निर्माण के बाद से प्लांट का कम्प्रेशर काम नहीं कर रहा था।कम्प्रेशर के कारण प्लांट बंद हो चुका था। बाद में काफी मशक्कत के बाद प्लांट को चालू किया गया।


पुनः नये संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। खतरे के मद्देनजर अनुमंडल अस्पताल में तैयारी चल रही है।लेकिन ऑक्सीजन प्लांट के बंद रहने से तैयारियों को झटका लग रहा है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि प्लांट के दोनों कंम्प्रेशर की सर्विसिंग की जरूरत है। एक कंप्रेशर का फ्यूज जल गया है। साथ ही प्यूरिटी सेंसर में खराबी आ गई है।अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा.गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बंद रहने की स्थिति से कंपनी और विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।आश्चर्य इस बात का है कि अभी तक न तो विभाग  और न ही कंपनी के इंजीनियर ने प्लांट के तकनीकी फाल्ट देखने आए है। फिलहाल ऑक्सीजन प्लांट बंद रहने की स्थिति में  अस्पताल प्रशासन ने सिलेंडर से काम चला रहा है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu