Ad Code


बिहार सेंट्रल स्कूल में शोकसभा आयोजित, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि


बक्सर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को बिहार सेंट्रल स्कूल बाईपास रोड परिसर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर 2 मिनट का मौन रखा गया जिसके पश्चात डॉ मनमोहन सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 



शोकसभा के दौरान विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए मनरेगा योजना, गरीब लोगों के लिए राइट टू फूड एक्ट और हर बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए राइट टू एजुकेशन सहित कई ऐसी योजनाएं उन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते हुए लेकर आए थे। जिसे हर वर्ग का एक समान विकास संभव हो पाया उन्होंने स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह  को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि सन 1991 में देश के वित्त मंत्री रहते हुए आर्थिक सुधारो की दृष्टि से जो कदम उठाए थे उसकी बदौलत आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी। 


तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात डॉ मनमोहन सिंह के जीवनी पर प्रकाश सालने वाले शिक्षकों और छात्रों में वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार, सुनील कुमार सिंह, मधु सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी, अनुराधा, खुशी, तसलीमा, नीतू, रिचा, जानवी, अभय उपाध्याय, श्यामली उपाध्याय, आशुतोष पांडे, अंकित, अतुल कश्यप, अनामिका, शैलेश चौबे, विकास राज, शुभम पांडे के साथ विद्यार्थी पंकज कुमार, रिमझिम, आस्था, आरजू , आदित्य चौरसिया एवं आशीष गौतम आदि शामिल रहे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu