Ad Code


कैमूर के युवक की बक्सर में मौत, मामा के दुकान में काम करता था मृतक

 


बक्सर । शहर के मेन राेड में गुरुवार काे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कैमूर के एक युवक की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। 



मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर  जिला के कुदरा के रहने वाले स्व. शिव कुमार वर्मा के पुत्र विशाल कुमार वर्मा 25 वर्ष बक्सर अपने मामा प्रेम प्रकाश वर्मा के घर रहता था। युवक अपने मामा के कपड़ा दुकान पर ही नाैकरी करता था। गुरुवार की दाेपहर करीब एक बजे बाइक से यमुना चाैक के तरफ जा रहा था। उसी दाैरान चुन्नी लाल मार्केट के समीप युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हाे गया। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि युवक की बाइक किसी दूसरे वाहन से टकरा गई। हालांकि दूसरा वाहन काैन था इसे लेकर काेई भी कुछ बता नहीं पाया। 




घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम माैके पर पहुंच गई। डायल 112 की पुलिस ने सड़क पर जख्मी हाेकर गिरे युवक काे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने युवक काे जांच करने के बाद मृत घाेषित कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि युवक की माैत अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही हाे गई थी। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu