- श्री राधामदन मोहन हरेकृष्ण मन्दिर के तत्वावधान में भगवान का हुआ महाअभिषेक
- नरसिंह आरती में झूमे श्रद्धालु
बक्सर । हर साल की भांति इस बार भी जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत बलिहार गाँव के ठाकुरबाड़ी में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बरही कार्यक्रम को धूमधाम से नन्दोत्सव के रूप में मनाया गया। इसको लेकर नवयुवक पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिन पूर्व से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था .
वही गुरुवार को कीर्तन के पूर्णाहुति पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मठ-मंदिरों के मठाधीशों तथा साधु संतों के साथ साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर श्री राधामदन मोहन हरेकृष्ण मंदिर बक्सर के अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु के द्वारा राधा कृष्ण व ठाकुर जी का 18 किस्म के तरल पदार्थों से महाअभिषेक किया गया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी शंख ध्वनि और भक्तिमय वातावरण में महाअभिषेक किया। वही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लगातार इस साल भी ठाकुरबाड़ी में 56 व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया।
इस मौके पर श्री राधामदन मोहन हरेकृष्ण मंदिर बक्सर के अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु के द्वारा राधा कृष्ण व ठाकुर जी का 18 किस्म के तरल पदार्थों से महाअभिषेक किया गया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी शंख ध्वनि और भक्तिमय वातावरण में महाअभिषेक किया। वही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लगातार इस साल भी ठाकुरबाड़ी में 56 व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया।
वही 56 भोग के प्रसाद पाने के लिए भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला । इसके बाद महात्मा मनोहर दास प्रभु के द्वारा नृसिंह आरती भी गई। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जगत के पालनहार है उनके जन्माष्टमी पर्व को पूरे 12 दिनों तक स्थानीय ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया है।
वही इस भव्य कार्यक्रम के सफल समापन के पीछे गाँव के युवाओं के योगदान की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि सनातन धर्म व संस्कृति से दूर हुए लोगों को पुनः भगवान के भक्ति से जोड़ा जाए ताकि समाज में तेजी से फैल रही पश्चिमी सभ्यता व राक्षसी प्रवृत्ति को रोका जाएं। उन्होंने कहा कि कलयुग में हरेकृष्ण महामंत्र के जप करने वाले श्रद्धालुओं को दुखों से जल्द छुटकारा मिलता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments