Ad Code


बक्सर तनिष्क में चल रहा है पुराना सोना एक्सचेंज ऑफर,खास स्किम का उठा सकते हैं लाभ- buxar-bharat-tanishq


बक्सर । भारत के सबसे भरोसेमंद आभूषण ब्रांड "तनिष्क" ने अस्थिर सोने की दरों के बीच अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी संशोधित 'गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी' पेश की है। 



यह एक्सचेंज पॉलिसी ग्राहकों को तनिष्क द्वारा पेश किए गए नए और नवीनतम डिज़ाइनों के साथ अपने पुराने सोने को अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करती है। गोल्ड एक्सचेंज ऑफर की लास्ट वैलिडिटी 15 जून 2024 तक ही है। शहर के ज्योति चौक स्थित "तनिष्क" शोरूम में गोल्ड एक्सचेंज ऑफर को लेकर ग्राहकों की काफी भीड़ हो रही है। इस तरह का "गोल्ड एक्सचेंज ऑफर" के लिए कस्टमर में बिल्कुल अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है।


तनिष्क से अपने पुराने सोने के आभूषणों का आदान-प्रदान करना क्यों फायदेमंद है:-

1.तनिष्क ग्राहकों को उनके सोने का एक्सचेंज पर शून्य कटौती प्रदान करता है।
2.तनिष्क भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदा गया आभूषण एक्सचेंज करता है।
3.तनिष्क में गोल्ड एक्सचेंज पूरी पारदर्शिता के साथ Karat matter पर कस्टमर के सामने चेक कर की जाती है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu