Ad Code


सामंतवादी और मनुवादियों के गोद से बक्सर को निकालने के लिए आम आवाम हो चुका है तैयार : अनिल कुमार- anil-kumar-bsp



बक्सर : बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने बक्सर प्रखंड अंतर्गत चुरामनपुर, पड़री, दहिवर, दलसागर, बरुणा, भटवलिया, निधुआ, बासौली, रामडीहा, बोक्सा, कुल्हाड़िया, जगदीशपुर, महदह, एकडेरवा, नादाव, सोन्हिला, हुकहा, लालगंज समेत लगभग दो दर्जन से ऊपर गांव में जनसंपर्क कर बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान अनिल कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को बक्सर की चौहद्दी नहीं पता वह बक्सर को क्या बना सकता है. उनको तो कहना चाहिए कि हम बक्सर को गोपालगंज बना देंगे। 




उन्होंने कहा की बनारस से पहले बक्सर का अपना इतिहास रहा है. बक्सर का कोई बेटा यह नही चाहेगा कोई उनके बक्सर के इतिहास को बदलने की बात कहे। जो बदलने की बात करेगा उसका इस बक्सर से नामोनिशान मिट जायेगा। उन्होंने कहा कि कमल के लोग विदेशी प्लेयर उतारते हैं उस विदेशी प्लेयर का नामो निशान जब मिटेगा तब उनको देशी का याद आएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की विदेशियों के हाथों में कब तक रहेगा बक्सर? इन विदेशियों को भगाकर इस बार बक्सर के बेटा को चुनिए। बक्सर के लिए, बक्सर के विकास के लिए हर वर्ग के लोग साथ आ रहे हैं. इस बार बक्सर बहुजन मय होगा, हांथीमय होगा। इस बार बक्सर का बेटा जीतेगा और बक्सर के विकास के लिए जीतेगा।


अनिल कुमार ने कहा की बक्सर जिस तरह से सामंतवादी और मनुवादियों के गोद में है जिसको इनलोगों ने दबा कर रखा है उस बक्सर को निकालने के लिए यहां का आम आवाम तैयार हो चुका है और पूरा विश्वास है कि इस बार इन मनुवाद और सामंतवादों का इस बक्सर से नामोनिशान मिटेगा और बहुजन समाज जीतेगा। उन्होंने कहा की सामंतवादी विचारधारा के लोग अपनी विचारधारा से लोगों को डराने और धमकाने का काम करते रहे हैं। हमारे गांवों का विकास तक इन्होंने रोक रखा है। इन सब के लिए इस बार बहुजन समाज के तमाम लोग एकत्रित होकर नई रणनीति के तहत बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजूबत करने का फैसला कर चुके हैं। इस बार हांथी को बढ़ाएंगे और हांथी की सवारी कर बक्सर को बहुजन मय बनाएंगे।

मौके पर अभिमन्यु कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, शेषनाथ कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, विजेंद्र कुशवाहा मुखिया, सत्य प्रकेश, दिलीप कुमार पूर्व मुखिया, धनंजय कुशवाहा, ऋषिकेश कुशवाहा, ज्योति प्रकाश उप मुखिया, अरविंद कुशवाहा उप मुखिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu