बक्सर । देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही क्षेत्र में प्रत्याशी अपने दमखम दिखाने लगे हैं. इस कड़ी में एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी टिकट मिलने के बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ बक्सर पहुँचे . वही, आगमन के साथ ही जिला के प्रवेश द्वार ब्रह्मपुर के देकुली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. यात्रा के क्रम में सबसे पहले उन्होंने ब्रह्मपुर में बाबा बरमेश्वर नाथ का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात ब्रह्मपुर से विशाल काफिले के साथ बक्सर के लिए प्रस्थान किया. रास्ते में ढकाईच, नया भोजपुर, पुराना भोजपुर, दलसागर, पंडरी, बक्सर गोलम्बर सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया. इसी क्रम में वीर कुंवर सिंह चौक पर वीर कुंवर सिंह का माल्यार्पण मिथिलेश तिवारी द्वारा किया गया. तत्पश्चात प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का बक्सर बगीचा उत्सव वाटिका में एनडीए के सभी घटकों के साथी और पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया.
वही बगीचा उत्सव लॉन में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पान्डेय ने एनडीए उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान अबकी बार चार सौ पार का नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने भारी मतों से मिथिलेश तिवारी को विजय दिलाने का संकल्प दोहराया. वही भाजयुमो नेता अमित पान्डेय ने कहा कि पहली बार बक्सर को युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के रूप में मिला है. उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में बक्सर भी देश के अन्य विकसित जिलों के तर्ज पर विकास करेगा.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी ने कहा कि मेरा संबंध बक्सर से बहुत पुराना है, इसलिए बक्सर आना जाना हमारा अक्सर होता रहा है. अब मैं बक्सर परमानेंट के लिए आ गया हूं. आज से जिऊंगा आपके साथ और मरूंगा भी आपके साथ. मैं ऐलान करता हूं बक्सर के एनडीए कार्यकर्ताओं एवं जनता से आह्वान करता हूं कि रात 12 बजे भी पुकारेंगे तो ये मिथलेश तिवारी हाजिर रहेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, हम के जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, रालोसपा के जिला अध्यक्ष विन्थयाचल कुशवाहा, बक्सर जिला प्रभारी संतोष पटेल, लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, शम्भु सिद्धार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, अशोक भट्ट शाहाबाद क्षेत्रीय प्रभारी मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, संतोष रंजन प्रदेश मंत्री, रामकुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, सौरभ तिवारी, शीला त्रिवेदी, विवेक चौधरी, जयप्रकाश राय जिला अध्यक्ष भाजपा, विंध्याचल सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, संध्या पांडेय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा समेत अन्य शामिल रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments