Ad Code


श्रीराम कथा सुनने से मनुष्य का लोक ही नही परलोक भी सुधर जाता है- स्वामी विवेकानंद चैतन्य महाराज- buxar-bihar-balihar




बक्सर । मनुष्य को जीवन में सुख-शांति प्राप्त करने के लिए परमात्मा के शरण में ध्यान लगाना पड़ता है. मानव जीवन में जबतक प्रभु को स्थान नही तबतक मोह रूपी महिषासुर का अंत नही होगा. श्रीराम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है. साथ ही यह मानव का सही मार्गदर्शन भी करती है. जो मनुष्य सच्चे मन से श्रीराम कथा का श्रवण कर लेता है, उसका लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है. मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है.उक्त बातें मंगलवार को सिमरी प्रखंड अंतर्गत बलिहार गाँव के इटवाटोला में चल रहे शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय यज्ञ में संगीतमय श्रीराम कथा के दौरान प्रवचनकर्ता स्वामी विवेकानंद चैतन्य जी महाराज ने कही. 

कथा की शुरुआत 'हम राम जी के राम जी हमारे है' मंगलमय भजन वंदना के साथ हुई. वही उन्होंने कहा कि मनुष्य को समय का सदुपयोग करना चाहिए और राम नाम का जप करते हुए अपने लोक व परलोक को सुधारना चाहिए. कलियुग में मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा राम नाम ही है. विदित हो कि यह धार्मिक अनुष्ठान बीते रविवार को भव्य कलशयात्रा के साथ शुभारंभ हुआ जो 15 फरवरी को शिवलिंग सहित अन्य देव प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारे का साथ सम्पन्न हो जाएगा.


















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu