Ad Code


ऐतिहासिक गड़हा महोत्सव का आयोजन इस बार 27 जनवरी को- buxar-district-gadha-mahotsav



बक्सर । बहुचर्चित एवं प्रतिक्षित स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गइहा - महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी - 2024 दिन शनिवार को होगा. अखिल भारतीय भोजपुरी विकास - सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास - मंच की एक आवश्यक बैठक - भरौली स्थित मंच के कैम्प कार्यालय - पर हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय - लिया गया कि दिन में सामूहिक - विवाह एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकार एवं फ़िल्म जगत की हस्तियां भाग लेंगी. सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन गड़हा विकास मंच के कैम्प कार्यालय पर शुरू हो गया है. बैठक में मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार राय, मंच के कोषाध्यक्ष व अभिनेता गायक गोपाल राय, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र मणि राय, महासचिव बृजेन्द्र राय, संगठन मंत्री रमेश यादव, रियाजुद्दीन राजू, हरेराम राय, कमलेश राय, संजय राय, कृष्णा पांडेय, दर्शन तिवारी, गोलू राय, गुड्डू आजाद सहित अनेक लोग मौजूद रहे.













................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu