Ad Code


डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र में 1 करोड़ रुपए की शराब लदे 12 चक्का ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,गिरफ्तार अभियुक्तों से DSP कर रहे पूछताछ- buxar-police-dumraon-wine



रिपोर्ट- गुलशन सिंह

बक्सर । पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. डुमराँव अनुमंडल के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में शराब लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में दो व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फोरलेन पर गोपालडेरा के पास से राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 46GA 5513 बारह चक्का ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई. इस मौके पर पहुँचे डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है इस कड़ी में गुरुवार को पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए ट्रक में धान के लावा में छिपा कर विदेशी शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही थी. ट्रक के अंदर से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का कुल 745 पेटी लगभग साढ़े 6 हजार लीटर शराब बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य का आकलन 1 करोड़ आंका जा रहा है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब की खेप पंजाब से लोडकर पटना ले जा रहे थे. डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्करों की पहचान हेमाराम ,पिता- मंगाना राम तथा यशराज राम,पिता- लिखमा राम निवासी बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से फिलहाल पूछताछ चल रही है. इस मामले में संलिप्त अन्य तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि वीर कुंवर सिंह नया पुल पर उत्पाद विभाग चेकपोस्ट पर गाड़ियों की जांच के बावजूद भी शराब लदे ट्रक चेकपोस्ट से निकल कैसे जा रहे हैं.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu